शहीद सैनिकों व पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा, निशुल्क शिक्षा देगा ड्रीमर्स

Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Feb, 2025 10:14 AM

big announcement for the children of martyred soldiers and police personnel

देहरादूनः ड्रीमर्स एजू हब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने शनिवार को समाज के जरूरतमंद वर्गों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के अपने सभी पांच सेंटरों पर सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे अर्द्ध...

देहरादूनः ड्रीमर्स एजू हब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने शनिवार को समाज के जरूरतमंद वर्गों के बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्थान देश के अपने सभी पांच सेंटरों पर सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे अर्द्ध सैन्य बलों और पुलिस, पीएसी के शहीद कार्मिकों के बच्चों के साथ अनाथ बच्चों को नि:शुल्क विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

देहरादून में एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि उनकी यह घोषणा देश के शहीदों और मेहनतकश प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि ड्रीमर्स संस्थान के देहरादून (उत्तराखंड), सीकर और झुंझुनू (राजस्थान) तथा लखनऊ (यूपी) स्थित उनके सभी कैंपस में संचालित सभी कोर्स में सभी सैनिक, पैरामिलिट्री, पुलिस से संबंधित शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उस प्रत्येक जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थी के लिए प्रदान की जाएगी, जो किसी भी कारण से अभावग्रस्त है।

ड्रीमर्स के चेयरमैन ने बताया कि बीपीएल परिवार हो या पिता रहित जरूरतमंद परिवार के होनहार बच्चे हों, हमारी हर संभव कोशिश रहेगी कि कोई अभाव किसी प्रतिभा का शिक्षा मार्ग पर बाधा न बने। उन्होंने बताया कि यदि संपूर्ण हिंदुस्तान से कोई सरपंच, प्रधानाचार्य किसी जरूरतमंद विद्यार्थी के लिए संस्थान में अध्ययन के लिए सहयोग का अनुरोध करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी बात मानी जाएगी। संस्थान के अभिनव चौधरी ने कहा कि यह पहल संपूर्ण भारत वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में नए सुधार का सूत्रपात करेगी, जो समाज में शिक्षा क्रांति का आगाज करेगी।

अभिनव चौधरी कहा कि निश्चित तौर पर यह घोषणा हर विद्यार्थी और अभिभावक के लिए नई उम्मीद बनकर शिक्षा के प्रसार में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि संस्था में संस्कार सृजन और चरित्र निर्माण के लिए संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को ग्लोबल नवाचारों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों और वैज्ञानिकों के सानिध्य में ग्लोबल शिक्षा समिट का आयोजन किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!