Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Feb, 2025 11:06 AM
![doctor murder and robbery case busted in haridwar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_06_010262082built-ll.jpg)
हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने 31 जनवरी, 2025 को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या व लूट मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 2 बदमाशों के पैरों में...
हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने 31 जनवरी, 2025 को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या व लूट मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 2 बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि 31 जनवरी को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता के साथ लूटपाट के बाद उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद उनके शव को डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। चिकित्सक के पिता राजकुमार निवासी मेन बाजार लक्सर की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तभी से हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच हरिद्वार पुलिस के साथ हत्या मामले में फरार चल रहे बदमाशों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक बदमाश गिरफ्तार हुआ। दरअसल, हरिद्वार जनपद थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार बदमाश कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे थे। वहीं, चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर झोंका गया था।
आरोपियों के कब्जे से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश मुदस्सर और समीर निवासीगण देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। तीसरे बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।