Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Feb, 2025 01:17 PM
![police tightened its grip on those who created ruckus](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_15_454535835untitled-169-ll.jpg)
पौड़ीः उत्तराखंड को वर्ष 2025 में नशामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान के तहत पौड़ी जनपद पुलिस ने बीते 24 घंटों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 36 लोगों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कठोर कार्रवाई की है।
पौड़ीः उत्तराखंड को वर्ष 2025 में नशामुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान के तहत पौड़ी जनपद पुलिस ने बीते 24 घंटों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 36 लोगों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कठोर कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ सख्ती करने के लिए कहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों और पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इसके तहत जनपद के कोतवाली कोटद्वार, श्रीनगर और पौड़ी की ओर से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक तथा पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि शराब का सेवन कर हुड़दंग करने वाले कुल 36 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से कोटद्वार में 22, श्रीनगर में 07 और पौड़ी क्षेत्र में 07 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है।