Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Feb, 2025 03:18 PM
![leaves of forest workers canceled in uttarakhand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_18_06071551281-ll.jpg)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में फायर सीजन को लेकर वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही वन कर्मियों को अवकाश मिलेगा। इसके लिए वन मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में फायर सीजन को लेकर वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही वन कर्मियों को अवकाश मिलेगा। इसके लिए वन मुख्यालय ने आदेश जारी किया है।
प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने जानकारी दी है कि जंगल की आग की दृष्टि से 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें वन कर्मियों के अवकाश को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। जंगलों को आग से बचाने हेतु वन कर्मियों को कार्यक्षेत्र में रहने को कहा गया है। केवल विशेष परिस्थियों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा।
वहीं,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वनाग्नि की पिछली घटनाओं में आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगे की योजनाएं बनाई जाए। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए सीएम धामी ने कहा कि वनों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभागों को एकजुटता से कार्य करना होगा। सभी विभागों के साथ ही सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों और वन पंचायतों का भी वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सहयोग लिया जाए।