Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Mar, 2025 08:05 AM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण में मंगलवार को जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मदरसा को सील कर दिया।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण में मंगलवार को जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मदरसा को सील कर दिया।
राज्य सरकार के अवैध मदरसों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत जिला प्रशासन को भिकियासैंण में अवैध मदरसा के संचालन की जानकारी मिली। उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा राजस्व विभाग, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मदरसा दारूम उलूम फैजाने मुस्तफा से आवश्यक दस्तावेज और जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उक्त मदरसा उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में पंजीकृत नहीं था। उसे तत्काल सील कर दिया गया है।
इस दौरान तहसीलदार रवि साह, थाना प्रभारी भतरौजखान सुशील कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।