Edited By Nitika, Updated: 08 Aug, 2024 04:01 PM
टिहरीः उत्तराखंड के नई टिहरी जिला मुख्यालय में स्थित श्रम परिवर्तन ऑफिस में लापरवाही का मामला सामने आया है। इसमें श्रम परिवर्तन ऑफिस में कार्ड बनवाने और कार्ड नवीनीकरण करवाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को परेशान होकर भटकने को...
टिहरीः उत्तराखंड के नई टिहरी जिला मुख्यालय में स्थित श्रम परिवर्तन ऑफिस में लापरवाही का मामला सामने आया है। इसमें श्रम परिवर्तन ऑफिस में कार्ड बनवाने और कार्ड नवीनीकरण करवाने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों को परेशान होकर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। आलम यह है कि ऑफिस के बाहर लोगों की लम्बी कतार लगी रहती है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि वह दूर दराज क्षेत्रों से गाड़ी बुक कराकर सुबह 4 बजे नई टिहरी जिला मुख्यालय श्रम विभाग के ऑफिस में पहुंचे ताकि उनका नंबर जल्दी आ जाएगा। साथ ही वह समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। लेकिन 12 बजे तक भी कोई अधिकारी उन्हें ऑफिस में नहीं मिला। इतना ही नहीं ऑफिस के बाहर एक चिट लगा दी गई है जिसमें 6 से 8 अगस्त को अवकाश लिखा है। लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई। ऐसे में ग्रामीण करीब 4-5 माह से अपने काम के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि श्रम परिवर्तन ऑफिस में कभी छुट्टी तो कभी अधिकारी कर्मचारी नहीं मिलते है। ऑफिस कर्मचारी कभी फोन अटेंड भी नहीं करते है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जब इस ऑफिस में कोई काम ही नहीं होना है तो ऐसे ऑफिस को बंद ही कर देना चाहिए। इस मामले में एडीएम केके मिश्रा द्वारा संबंधित अधिकारी को ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।