Edited By Vandana Khosla, Updated: 16 May, 2025 10:19 AM

रूद्रपुरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 28 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बिलासपुर शहर में छिपा हुआ था।
रूद्रपुरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 28 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बिलासपुर शहर में छिपा हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अनुसार, 28 अप्रैल की रात को रुद्रपुर के गल्ला मंडी में संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी दौरान एक पक्ष ने पिता-पुत्र गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर कर दी थी। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 351(2), 191(3) और 190 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पांच भाइयों समेत कुल सात आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो आरोपी गुरूप्रताप उर्फ सन्नी मांगड़ निवासी पैगम्बरपुर, थाना बिलासपुर, रामपुर, उप्र और विशाल हुड़िया फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने अदालत से गैर जमानती वारंट भी प्राप्त कर लिए थे।
इसी बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी सन्नी मांगड़ उप्र के बिलासपुर में छिपा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को विशारदपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया गया है। मिश्रा ने बताया कि आरोपी हत्या मामले में उप्र में भी जेल की हवा खा चुका है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में तीन मामले दर्ज हैं।