Edited By Nitika, Updated: 05 Nov, 2023 09:49 AM

उत्तराखंड में बागेश्वर धाम के पुजारी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार शाम अपने चार दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर देहरादून पहुंच गए। उनका जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ व माता की चुनरी ओढ़ाकर क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल...
देहरादूनः उत्तराखंड में बागेश्वर धाम के पुजारी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार शाम अपने चार दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर देहरादून पहुंच गए। उनका जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ व माता की चुनरी ओढ़ाकर क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्वागत किया।
शनिवार देर शाम एयरपोर्ट पहुंचे आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सरकार की ओर से स्वागत करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आचार्य जी में साक्षात हनुमान जी की कृपा है। उनका हनुमंत कथा कहने का अलग अंदाज लोगों को धर्म के प्रति झुकने पर मजबूर कर देता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों को अर्जी बिना खोले ही उनकी समस्या बता देते हैं और फिर उसका समाधान भी बताते हैं। भक्तगण आपकों साक्षात बालाजी का ही अवतार मानते हैं। वहीं मंत्री ने कहा कि आचार्य जी किसी की सेवा नहीं लेते हैं और यदि लेते भी हैं तो उसका कल्याण करने के लिए लेते हैं। इस मौके पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यक्रम संयोजक दीपक कृष्णाली सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देहरादून के परेड मैदान में चार दिवसीय राम कथा का वाचन करने पहुंचे हैं। यह कथा रात्रि दस बजे तक चलेगी। शास्त्री को सुनने के लिए आसपास के राज्यों से भी भक्त पहुंचे हैं।