आरोपी पार्षद साथियों संग पहुंचे हेमकुंड साहिब...मांगी माफी, ऋषिकेश में दो सिख भाइयों पर किया था हमला

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Mar, 2025 02:00 PM

accused councilor reached hemkund sahib with his colleagues

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद हुआ। जिसमें एक सिख व्यापारी और उसके भाई पर कथित हमला और भीड़ द्वारा उसके शोरूम में तोड़फोड़ की गई। वहीं, इस मारपीट के आरोपी पार्षद अपने दो साथियों के साथ हेमकुंड...

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद हुआ। जिसमें एक सिख व्यापारी और उसके भाई पर कथित हमला और भीड़ द्वारा उसके शोरूम में तोड़फोड़ की गई। वहीं, इस मारपीट के आरोपी पार्षद अपने दो साथियों के साथ हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में पहुंचे है। जहां आरोपियों ने शीश निवाते हुए हाथ जोड़ कर अपनी की गई गलती की माफी मांगी है। साथ ही पार्षद ने अपने दोनों साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को ऋषिकेश सर्वहारा नगर स्थित एक बाइक शोरूम मालिक और पार्षद के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के मारपीट के बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए शोरूम के शीशे तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल, इस दौरान मारपीट में सिख व्यापारी की पगड़ी का अपमान, साथ ही उनकी दुकान में तोड़फोड़, उनके अधिकारों और सम्मान का उल्लंघन किया गया था। ऐसे में सिख समुदाय के लोग बेहद आक्रोशित हो गए।

वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि आरोपी पार्षद वीरपाल और उसके दो साथी कैलाश और सूरज फरार चल रहे थे। जिन्होंने आज हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर गुरु को शीश निवाते हुए और पूरे सिख समाज से माफी मांगी है। इसी के साथ ही आरोपी पार्षद वीरपाल ने अपने साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की कार्रवाई  में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

12/0

1.1

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 192 runs to win from 18.5 overs

RR 10.91
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!