Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Oct, 2025 11:41 AM

नैनीतालः जनपद नैनीताल में से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। आरोप है कि युवक ने उसका पीछा करते हुए गंदी हरकत की है। किसी तरह वह युवक से पीछा छुड़ाकर कोतवाली पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...
नैनीतालः जनपद नैनीताल में से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। आरोप है कि युवक ने उसका पीछा करते हुए गंदी हरकत की है। किसी तरह वह युवक से पीछा छुड़ाकर कोतवाली पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मल्लीताल निवासी एक युवती ने बताया कि क्षेत्र का ही एक युवक उसका पीछा कर रहा था। इस दौरान पीछा करते-करते वह बारापत्थर क्षेत्र तक पहुंच गया। यहां सुनसान जगह पर उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह युवक से पीछा छुड़ाकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड निवासी मुजाहिद के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।