Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2025 09:33 AM
देहरादूनः उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। इससे पहले भाला फेंक स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रविवार को खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
देहरादूनः उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। इससे पहले भाला फेंक स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रविवार को खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा ताकि उसका लाभ खिलाड़ियों को आने वाली स्पर्धाओं में मिल सके। नीरज ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दें। उन्होंने खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट (All the best) कहा। साथ ही सभी को अपना 100 प्रतिशत योगदान देने के लिए कहा। नीरज चोपड़ा ने कहा कि सभी प्रतिभागी खेलों से अपना बहुत सारा अनुभव लेकर आएं। जिससे उन्हें आने वाले खेलों में उसका लाभ मिले।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है, जो 14 फरवरी तक चलेगा। वहीं, राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।