Edited By Ramanjot, Updated: 29 Dec, 2024 04:22 PM
मृतक के भाई देवेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर तीन लोगों हरीश भटट, आकाश पाटनी और धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1)/61 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक सुरेन्द्र...
चंपावत/नैनीताल: उत्तराखंड की टनकपुर पुलिस ने नरेंद्र मिश्रा हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने पहले शराब पी और उसके बाद हत्या की योजना को अंजाम दिया। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 26 दिसंबर को टनकपुर के रोडवेज वकर्शाप के पास नरेन्द्र मिश्रा निवासी वार्ड न0 5, नई बस्ती, कोतवाली टनकपुर की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
मृतक के भाई देवेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर तीन लोगों हरीश भटट, आकाश पाटनी और धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1)/61 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी हरीश भटट निवासी टनकपुर, धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धरू निवासी वार्ड नं0-06, टनकपुर को बूम क्षेत्र के चिडिया घोल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीसरे आरोपी आकाश पाटनी निवासी ककरालीगेट, टनकपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हत्याकांड में उसकी भी संलिप्तता पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि हरीश भट्ट और मृतक का घटना के दिन दोपहर में पीलीभीत चुंगी के पास झगडा हुआ था। तीनों आरोपियों ने शाम के समय हरीश भट्ट की दुकान पर बैठकर शराब पी। इसी दौरान हरीश भट्ट ने मृतक के साथ दिन में हुई मारपीट का किस्सा बताया। इसके बाद तीनों ने मृतक की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार रोडवेज वर्क शाप के पास तीनों ने मृतक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। मुख्य आरोपी हरीश भट्ट की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।