Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Aug, 2025 09:45 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला सामने आ रहा है। जहां दून अस्पताल के न्यूरो विभाग में भर्ती मरीज की मौत हुई है। बताया गया कि मरीज की रैंप से फिसलकर गिरने से मौत हुई है। ऐसे में नर्सिंग इंचार्ज व सुरक्षाकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगा...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला सामने आ रहा है। जहां दून अस्पताल के न्यूरो विभाग में भर्ती मरीज की मौत हुई है। बताया गया कि मरीज की रैंप से फिसलकर गिरने से मौत हुई है। ऐसे में नर्सिंग इंचार्ज व सुरक्षाकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगा है। मामले में संबंधित स्टाफ से जवाब मांगा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दून अस्पताल के न्यूरो विभाग की है। जहां मंगलवार को चिकित्सक डॉ. अमित की देखरेख में मिर्गी से पीड़ित एक व्यक्ति को भर्ती किया गया था। इसी बीच मरीज अपने बेड से गायब मिला। इस मामले की जानकारी पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे ढूंढना शुरू किया। मरीज को घायल अवस्था में टॉयलेट के पास पड़ा देखा गया। सूत्रों की मानें तो मरीज रैंप से फिसलकर गिरा था। उसके शरीर पर गंभीर चोट भी लगी थी।
आनन-फानन में मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल के उप चिकित्सक ने मरीज की मौत की पुष्टि की। मृतक की पहचान 47 वर्षीय कमल निवासी हसनपुर गांव के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।