बागेश्वर में महिला पुलिस कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली,''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' का दिया संदेश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Feb, 2025 10:29 AM

women police personnel took out an awareness rally in bageshwar

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विकास भवन परिसर से जन जागरुकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिले के विभिन्न...

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विकास भवन परिसर से जन जागरुकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिले के विभिन्न विभागों की महिला कार्मिकों, महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूटी से नगर में रैली निकालकर लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले की बेटियों के लिए मेरा सपना मेरा लक्ष्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बेटियों को विभागों का एक्सपोजर विजिट कराने के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही महिला अधिकारियों द्वारा बेटियों के सपने को साकार करने के लिए उन्हें प्रेरणा देती है। आज शिक्षा हो या नौकरी अथवा राजनीति सभी क्षेत्रों में बेटिया आगे रही है। जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। सामाजिक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई है।

वहीं, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी मंजू लता यादव ने कहा कि आज बाइक रैली का उदेश्य आम जनमानस को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के महत्व से अवगत कराना रहा है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है। आज भारत ही नहीं अपितु विश्व में विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!