"उत्तराखंड की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा UCC", गणतंत्र दिवस पर बोली मंत्री रेखा आर्य

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Jan, 2025 10:29 AM

ucc will be a historic step for the daughters of uttarakhand

नैनीतालः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होना प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा। रेखा आर्य ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल में यह बात कही। उन्होंने नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित गणतंत्र...

नैनीतालः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होना प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा। रेखा आर्य ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल में यह बात कही। उन्होंने नैनीताल के डीएसए मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि किसी समाज की प्रगति उस समाज की महिलाओं की प्रगति के पैमाने पर मापी जाती है। 

केंद्र और राज्य सरकार ने इसी विचार को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाएं शुरू की है। महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले प्रदेश में लिंगानुपात खराब था लेकिन अब यह बढ़कर 960 प्रति हजार हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाला यूसीसी कानून महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश की बेटियां परिवार में बेटों की तरह संपत्ति पर मालिकाना हक पा सकेंगी। मंत्री ने कहा कि पहले लोग सवाल उठाते थे कि हम नेशनल गेम्स जैसा बड़ा खेल आयोजन कैसे कर पाएंगे लेकिन प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाए तैयार करके इन आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया है।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि संभवत उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जो राष्ट्रीय खेलों की सभी इवेंट अपने प्रदेश की सीमा के भीतर ही करवा पा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी पीएन मीणा, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!