Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Feb, 2025 02:36 PM
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में हुए सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार देर रात के समय पशु को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में एक वकील की मौके पर ही मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि...
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में हुए सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार देर रात के समय पशु को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में एक वकील की मौके पर ही मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि अधिवक्ता नैनीताल में मुकदमे की पैरवी के लिए आया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते शुक्रवार की रात नैनीताल के रामपुर रोड पर हुआ है। जहां कार के आगे अचानक एक पशु आ गया। वहीं, इस पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क मार्ग पर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान कार की पेड़ के साथ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दें कि मृतक अधिवक्ता की पहचान राजस्थान के बीकानेर जनपद के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग निवासी जयंत के रूप में हुई है। अधिवक्ता किसी मुकदमे के सिलसिले में राजस्थान से नैनीताल हाईकोर्ट आए थे। अपना काम निपटाकर वह बृहस्पतिवार देर शाम नैनीताल से वापस लौट रहे थे। इस बीच उनके साथ यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं, पुलिस ने अधिवक्ता के पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया है।