Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Jul, 2025 11:49 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दर्दनाक मौत दी है। बताया गया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की खौफनाक साजिश रची। प्रेमी से हत्या करवाकर पति का शव जंगल...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दर्दनाक मौत दी है। बताया गया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की खौफनाक साजिश रची। प्रेमी से हत्या करवाकर पति का शव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीती 14 जुलाई को किशनपुर गांव के जंगल में प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला का शव मिला था। हत्या की आशंका के चलते अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस जांच में रीना नाम की महिला की शादी गांव निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसे गांव के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। दोनों के प्यार के बीच रोड़ा बन रहे प्रदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
प्रेमी ने बेरहमी से प्रेमिका के पति का गला दबाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर गांव के जंगल में शव फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि रीना और उसके पति के बीच काफी झगड़े होते रहते थे। इसी के चलते पुलिस का सीधा शक रीना पर गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रीना को हिरासत में लिया। जिसमें रीना ने पूरी कहानी उगल दी। उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने प्रेमी सलेक से पति की हत्या करवाई।
पुलिस ने आरोपी सलेक और रीना को गिफ्तार कर लिया है। गला दबाकर हत्या करने में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।