Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Aug, 2025 09:44 AM

रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से दुखद घटना सामने आई है। जहां निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज भवन में काम करते वक्त मजदूर को जबरदस्त करंट लगा है। घटना में मजदूर की मौत की सूचना मिली है।
रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से दुखद घटना सामने आई है। जहां निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज भवन में काम करते वक्त मजदूर को जबरदस्त करंट लगा है। घटना में मजदूर की मौत की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य के दौरान हुआ है। जहां शनिवार को काम करते वक्त मजदूर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में मजदूर को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। साथ ही दुखद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।
हादसे में मृतक की पहचान अंसारी (35) पुत्र जलील अहमद निवासी मुजफ्फर, ग्राम कनहरिया पोस्ट डगरूआ जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। जो बिहार में अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ रहते हैं। अंसारी यहां लगभग एक महीने से मेडिकल काॅलेज भवन में काम में लगा हुआ था।