Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Jul, 2025 11:44 AM

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में मंगलवार देर रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में मंगलवार देर रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना नेपाल सीमा से सटे कांडी गांव में घटी है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय गणेश चंद उर्फ गंभीर और उसकी पत्नी कमला चंद के बीच मामूली बात पर बहस हो गई। आखिरकार यह मारपीट में बदल गई। आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से मृतका की गर्दन पर वार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची झूलाघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि नशे का आदी होने के चलते मानसिक संतुलन खोने पर व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला है। उनका 2 वर्ष का बेटा है। घटना में मां की मौत और आरोपी पिता के जेल जाने के बाद बच्चे का भरण-पोषण चुनौती बना हुआ है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।