Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Mar, 2025 03:07 PM

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में 10 मार्च तक पावर कट लगेगा। दरअसल, यूपीसीएल (UPCL) के काठगोदाम जीआईएस (GIS) उप संस्थान में 11 केवी की नई लाइन खींचने के चलते शहर में बिजली बाधित रहेगी। बता दें कि सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में 10 मार्च तक पावर कट लगेगा। दरअसल, यूपीसीएल (UPCL) के काठगोदाम जीआईएस (GIS) उप संस्थान में 11 केवी की नई लाइन खींचने के चलते शहर में बिजली बाधित रहेगी। बता दें कि सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
यूपीसीएल के अधिकारी नवीन मिश्रा ने जानकारी दी है कि जीआईएस (GIS) उप संस्थान की अंडरग्राउंड केबल खराब होने की वजह से बार-बार आ रहे फाल्ट से निजात दिलाने के लिए नई लाइन डाली जा रही हैं। बताया गया कि हाईडिल कॉलोनी से लेकर आवास विकास, नैनीताल रोड समेत अनेक इलाकों में पावर कट रहेगा। वहीं, गौलापार में लगभग 2.25 किलोमीटर की लाइन AAAC केबल में परिवर्तित की जाएगी। इसके लिए पावर कट चल रहा है।
नवीन मिश्रा ने बताया कि रानीबाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजली घर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी-बारिश के दौरान फॉल्ट आते रहते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदल रहा है। यह काम 16 मार्च तक किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।