Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Oct, 2024 12:55 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यूकेडी मैदान में उतर आई है। दरअसल, देहरादून में यूकेडी की तांडव रैली शुरू हो गई है। बता दें कि राजधानी के परेड ग्राउंड से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली जाएगी। इस दौरान यूकेडी के...
देहरादूनः उत्तराखंड में अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यूकेडी मैदान में उतर आई है। दरअसल, देहरादून में यूकेडी की तांडव रैली शुरू हो गई है। बता दें कि राजधानी के परेड ग्राउंड से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली जाएगी। इस दौरान यूकेडी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से यूकेडी कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे है। इस दौरान सभी कार्यकर्ता यूकेडी की तांडव रैली का हिस्सा बन रहे है। दरअसल, उत्तराखंड मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून, स्थाई राजधानी गैरसैण आदि मांगों को लेकर यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा। वहीं इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग की मदद से मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक लिया।