Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Dec, 2024 03:50 PM
बागेश्वरः आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना नाम कमा रही हैं। ऐसा ही एक नाम है स्नेहा परिहार का। स्नेहा बागेश्वर जिले की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट बन गई हैं। पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के बाद उन्होंने अब...
बागेश्वरः आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना नाम कमा रही हैं। ऐसा ही एक नाम है स्नेहा परिहार का। स्नेहा बागेश्वर जिले की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट बन गई हैं। पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के बाद उन्होंने अब पैराग्लाइडरों को ट्रैनिंग देना शुरू कर दिया है। अभी तक वो सात बैचों को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं।
पैराग्लाइडर पायलट स्नेहा का कहना है कि उन्हें एडवेंचर एक्टिविटी में पहले से ही बहुत रुचि थी। वहीं, राज्य सरकार ने स्वरोजगार हेतु युवाओं के लिए एडवेंचर एक्टिविटी में भी काफी योजनाओं की पहल की तो उसने भी इस ओर अपने कदम बढ़ाए। उन्होंने कपकोट के दुलम में फ्लाई हिमालय एडवेंचर एंड बागेश्वर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से प्रशिक्षण लिया। पैराग्लाइडिंग पायलट बनने के बाद स्नेहा ने युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया और वह अब तक सात बैचों को ट्रेनिंग दे चुकी है। स्नेहा की इस काबिलियत को देख अब बागेश्वर की महिलाओं समेत लड़कियां भी पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग लेने लगी हैं।
स्नेहा के प्रशिक्षक जगदीश जोशी का कहना है कि बागेश्वर जिले के लिए ये गर्व की बात है कि अब महिलाओं को महिला प्रशिक्षक मिल गई है। वहीं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्नेहा परिहार के पैराग्लाइडिंग पायलट बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि बागेश्वर जिले में पैराग्लाइडिंग की अपार संभावना हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।