Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2024 01:19 PM
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने की खबर सामने आई है। इस हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत 3 लोग सवार थे। वहीं, इस हादसे के दौरान सभी लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राज्य आपदा...
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने की खबर सामने आई है। इस हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत 3 लोग सवार थे। वहीं, इस हादसे के दौरान सभी लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तीनों घायलों को बाहर निकाला है।
दरअसल, बीती 3 दिसंबर को एसडीआरफ (SDRF) को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि लोहाली क्षेत्र के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीम बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। वहीं, टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में फंसे उक्त वाहन को बाहर निकाला। इस दौरान वाहन में फंसे 3 घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से मुख्य सड़क तक लाया गया। साथ ही घायलों को उचित उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि इससे पूर्व 29 नवंबर को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने तेल टैंकर के खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को बचाया था। इस दौरान टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी व स्ट्रेचर की सहायता से गंभीर रूप से घायल अवस्था में दो लोगों को मुख्य सड़क तक लाया गया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया था।