Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Nov, 2024 09:49 AM
देहरादूनः देश के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने और विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में योग नगरी ऋषिकेश को शामिल किया गया है। इस के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और...
देहरादूनः देश के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने और विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में योग नगरी ऋषिकेश को शामिल किया गया है।इस के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना के तहत ₹100 करोड़ की राशि से ऋषिकेश में एक अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
बता दें कि ऋषिकेश हिमालय पर्वत की तलहटी में समुन्द्रतल से 409 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और शिवालिक रेंज से घिरा हुआ है। हिमालय की पहाड़ियां और प्राकर्तिक सौन्दर्यता से ही इस धार्मिक स्थान से बहती गंगा नदी ऋषिकेश को अतुल्य बनाती है। ऋषिकेश के आश्रमों में बड़ी संख्या में देश विदेश से तीर्थयात्री ध्यान लगाने और मन की शांति के लिए यहां आते है। इसके अतिरिक्त यहां योग और साधना सबसे ज्यादा की जाती है।