Uttarakhand News: केदारनाथ विस उप चुनाव हेतु अधिसूचना जारी, निर्वाचन अधिकारी ने लिया तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Oct, 2024 12:33 PM

uttarakhand news notification issued for kedarnath vis by election

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऊखीमठ तहसील कार्यालय में पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन...

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऊखीमठ तहसील कार्यालय में पहुंचकर जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 07-केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्रावलियों के दस्तावेज की प्रक्रिया से पूर्व की जाने वाली तैयारियों सहित बैरिकेटिंग के अलावा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए नोटरी दस्तावेजों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। वहीं,उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तैयार कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे को बैरिकैटिंग कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने से निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशी निःशुल्क नामांकन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह नामांकन प्रपत्र  निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

वहीं आगे उप जिलाधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन को कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!