Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Apr, 2025 09:25 AM

देहरादूनः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने सोमवार को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उनकी पूर्ववर्ती राधा रतूड़ी ने यहां राज्य सचिवालय में उन्हें पदभार सौंपा। रतूड़ी का विस्तारित कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया।...
देहरादूनः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने सोमवार को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उनकी पूर्ववर्ती राधा रतूड़ी ने यहां राज्य सचिवालय में उन्हें पदभार सौंपा। रतूड़ी का विस्तारित कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव थीं।
आपको बता दें कि 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बर्द्धन ने अपने 33 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। पदभार संभालने के बाद बर्द्धन ने कहा कि आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और ‘रिवर्स' पलायन समेत सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आजीविका के नए-नए अवसरों पर काम करना तथा बुनियादी ढांचों का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वहीं, आगे नए मुख्य सचिव बने बर्द्धन ने कहा कि हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा । इसके साथ ही जल संरक्षण भी एक बड़ा मुद्दा है जिसका सामना पूरा विश्व कर रहा है। इन मुख्य मुद्दों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है।