Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Nov, 2024 12:26 PM
हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मीरापुर में चुनावी जनसभा में शामिल होने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण बाधित हो गया। दरअसल, कम विजिबिलिटी के चलते उनका हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान...
हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मीरापुर में चुनावी जनसभा में शामिल होने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण बाधित हो गया। दरअसल, कम विजिबिलिटी के चलते उनका हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका। जिससे उन्हें हरिद्वार में ही रुकना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करना था। इसी बीच गाजियाबाद में कोहरे की वजह से उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका। साथ ही लौटते समय अंधेरा होने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो पाई। वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुछ समय इंतजार करने के बाद अखिलेश यादव हरिद्वार चले आए। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
बता दें कि मौसम संबंधी समस्याओं के कारण उनकी मीरापुर यात्रा स्थगित होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा है। हालांकि, सपा अध्यक्ष का संदेश है कि वह जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए फिर से मैदान में उतरेंगे।