Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Dec, 2025 08:34 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बीते दो महीने यानी अक्टूबर और नवंबर में छह बार भूकंप आ चुका है। रविवार को भी चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता मापी गई है। इससे पहले नौ नवंबर को बागेश्वर में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का...
देहरादूनः उत्तराखंड में बीते दो महीने यानी अक्टूबर और नवंबर में छह बार भूकंप आ चुका है। रविवार को भी चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता मापी गई है। इससे पहले नौ नवंबर को बागेश्वर में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार अक्टूबर में भी राज्य में चार बार भूकंप आ चुका है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई। अचानक धरती हिलने से घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई जिसे हल्की तीव्रता वाला भूकंप माना जाता है।
इस हल्के भूकंप से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है और संपत्ति को भी किसी तरह का नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञ इस क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।