Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Dec, 2024 03:32 PM
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल भवन के अनावरण समारोह में प्रतिभाग किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार लगातार...
चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल भवन के अनावरण समारोह में प्रतिभाग किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।
दरअसल, आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की यह प्राथमिकता है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में हमारे बच्चों को पूर्ण और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। साथ ही कहा कि हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में और सुधारों की बात कही और राज्य के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका को भी रेखांकित किया।
वहीं, आगे सीएम ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उत्तराखंड के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले, ताकि वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।