उत्तराखंड: Restaurant जलाने के आरोप में 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, होली मनाने से रोकने पर हुआ था विवाद

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Mar, 2025 11:46 AM

uttarakhand 3 accused arrested by police for burning down restaurant

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद में एक रेस्टोरेंट को जलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद में एक रेस्टोरेंट को जलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन शुक्रवार को ‘आनंद वाटिका' नाम के रेस्टोरेंट में हुई इस घटना के संबंध में जिले के सहसपुर के रहने वाले सागर (25), दिनेश सिंह बिष्ट (22) और अंकुश कटारिया (23) को रविवार देर रात ढालीपुर में आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि होली मनाने से रोकने पर आरोपियों ने तैश में आकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि  रैस्टोरैंट मालिक राहुल ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि होली के दिन उसके रैस्टोरैंट में कुछ लोग पार्टी कर रहे थे और इसी दौरान आरोपी युवक भी वहां आकर होली मनाने लगे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब हुड़दंगियों को ऐसा करने से रोका गया तो वे झगड़ा करने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट को खाली करवाकर ताला लगवा दिया, जिसके करीब 20 मिनट बाद आरोपी के करीब 20 से 25 साथी वापस आए और रेस्टोरेंट में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन फूस का बना रेस्टोरेंट तेज हवा के कारण थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया। रेस्टोरेंट में आग लगने से बर्तन, गैस सिलेंडर और वहां खड़ी एक पुरानी मोटरसाइकिल भी जल गई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 324 (2) 326/351 (3) के तहत कुछ नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!