Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 May, 2025 11:33 AM

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मासूम के साथ उस्मान ने दरिंदगी की हदें पार की थी। दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में महिला अस्पताल की डॉक्टर और पीड़िता बच्ची की मां के बयान दर्ज किए गए हैं। जिस पर उस्मान की एक और काली करतूत सामने आई है।
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मासूम के साथ उस्मान ने दरिंदगी की हदें पार की थी। दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में महिला अस्पताल की डॉक्टर और पीड़िता बच्ची की मां के बयान दर्ज किए गए हैं। जिस पर उस्मान की एक और काली करतूत सामने आई है।
महिला डॉक्टर के अनुसार, नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद बीती 25 अप्रैल को मां अपनी पीड़िता बेटी की जांच के लिए अस्पताल पहुंची। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बच्ची की काउंसलिंग की गई। जिसमें बच्ची पूरी तरह सहमी हुई थी। बच्ची ने बताया कि अंकल उसे सबसे पहले जंगल में एक सुनसान जगह पर ले गए। वहीं, उसके कपड़े उतार दिए गए और गलत काम किया। इसके बाद उसे 200 रुपये भी दिए। कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो गला काट कर मारने की धमकी भी दी।
वहीं, दुष्कर्म के मामले में पहली बार मुस्लिम समाज आगे आया है। बताया गया कि पूरा मुस्लिम समाज दुष्कर्म की घटना की घोर निंदा करता है। आरोपी की पूर्ण बहिष्कार की घोषणा करता है। यही नहीं अंजुमन कमेटी की ओर से प्रशासन से मांग की गई है कि आरोपी के साथ किसी भी प्रकार की हमदर्दी न बरती जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। यह भी कहा गया कि इस दुख की घड़ी में अंजुमन कमेटी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर प्रकार की सहायता देने को तैयार है। कमेटी की ओर से जिला प्रशासन से बाहरी लोगों के सत्यापन के साथ ही नैनीताल में शांति बहाली की मांग की गई है।