बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, जयकारों से गूंजा बाबा का धाम

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 May, 2025 08:08 AM

the doors of baba kedarnath opened for the devotees

आज यानी 2 मई को विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आगामी छह महीनों तक भक्तगण भगवान केदारनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।

Chardham Yatra 2025: आज यानी 2 मई को विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आगामी छह महीनों तक भक्तगण भगवान केदारनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।

आज सुबह ठीक 7 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग,तीर्थ पुरोहितों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों, स्थानीय हक हकूक धारियों सहित हजारों की संख्या में आए देश दुनिया के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खुल गए हैं। वहीं, मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। कपाट खुलते समय आर्मी के बैंड की मधुर धुनों और हजारों श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ केदारपुरी गुंजायमान हो उठी। आज से बाबा केदार की 6 महीनों तक पूजा अर्चना केदारनाथ धाम में चलती रहेंगी

बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ विधायक आशा नोटियाल,बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल,डीएम सौरभ गहरवार, एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!