Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Apr, 2025 12:52 PM

देहरादूनः पहलगाम से देहरादून लौटे परिवार ने राहत की सांस ली है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून निवासी केएस चौहान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 19 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। बताया गया कि मंगलवार के दिन वह होटल से निकल चुके थे। परिवार समेत पहलगाम के उस...
देहरादूनः पहलगाम से देहरादून लौटे परिवार ने राहत की सांस ली है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून निवासी केएस चौहान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 19 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए थे। बताया गया कि मंगलवार के दिन वह होटल से निकल चुके थे। परिवार समेत पहलगाम के उस स्थान की ओर रवाना थे, जहां आतंकी हमला हुआ। लेकिन बीच रास्ते उन्हें फोन पर सूचना मिली कि वहां आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
केएस चौहान ने बताया कि देखते ही देखते कश्मीर की शांत वादियों के चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। सेना, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल चप्पे-चप्पे में फैल गए। सघन जांच अभियान तेज हो गया। घटनास्थल पर लोगों के चीखने, रोने और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने की खबर ने सभी का दिल दहला कर रख दिया। उन्हें भी होटल तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया कि होटल के कमरे में उन्होंने परिवार के साथ पूरी रात जाग कर काटी। हर तरफ डर का माहौल बना हुआ है। इसी बीच सीएम धामी ने फोन कर परिवार का हाल जाना। सीएम ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
आतंकी हमले के दौरान केएस चौहान अपनी पत्नी सुमित्रा, बेटे विनोद और बेटी अनन्या के साथ पहलगाम में मौजूद थे। वहीं, कश्मीर से लौटने के बाद देहरादून के परिवार ने राहत की सांस ली है। बता दें कि केएस चौहान प्रदेश सरकार के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत हैं।