Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jan, 2026 08:46 AM

नैनीतालः उत्तराखंड में हिमपात और खराब मौसम को देखते हुए कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में बुधवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार 28 जनवरी को कुमाऊं मंडल में हिमपात और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई...
नैनीतालः उत्तराखंड में हिमपात और खराब मौसम को देखते हुए कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में बुधवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार 28 जनवरी को कुमाऊं मंडल में हिमपात और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
खराब मौसम को देखते हुए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से अलग अलग आदेश जारी कर सभी सरकारी, निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। तीनों जिलाधिकारियों की ओर से जारी आदेश में कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। विचलन की स्थिति में दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।