Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 May, 2025 02:56 PM

नैनीतालः उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से सटे जंगल में आमपानी के पास सोमवार को बाघ ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला।
नैनीतालः उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से सटे जंगल में आमपानी के पास सोमवार को बाघ ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला।
तराई पश्चिम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के अनुसार ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान विनोद कुमार निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा, रामनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक घटना के वक्त आमपानी के जंगल में लकड़ी बीनने गया था।
इस दौरान अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल में खींच ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ मृतक को छोड़कर भाग गया। बाद में शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।