Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Feb, 2025 03:59 PM

Uttarakhand News: उत्तराखंड में ‘देसी-पहाड़ी’ मामले को लेकर सीएम धामी सख्त दिखाई दिए है। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी मंत्री और विधायक को माफी नहीं मिलेगी।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में ‘देसी-पहाड़ी’ मामले को लेकर सीएम धामी सख्त दिखाई दिए है। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी मंत्री और विधायक को माफी नहीं मिलेगी।
दरअसल, विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए विवादित बयान दिया गया था। जिस पर सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कड़ी चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की एकता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि देवभूमि एवं देवतुल्य जनता को लेकर किसी भी तरह के भड़काऊ बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि संबंधित मंत्री, सांसद एवं विधायक को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि इन दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। मंत्री ने अपने इस विवादित बयान को लेकर खेद भी प्रकट किया। लेकिन, लोगों में मंत्री के खिलाफ आक्रोश कम नहीं हो रहा है।