Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jul, 2025 12:48 PM

देहरादूनः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर धामी सरकार की मंजूरी मिल सकती है।
देहरादूनः आज यानी बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर धामी सरकार की मंजूरी मिल सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड के इंप्लीमेंटेशन, सतर्कता विभाग के कर्मचारी संबंधित ढांचे में संशोधन, एमएसएमई पॉलिसी, वित्त और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग सकती है। इसके अलावा, महिला नीति, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को सरल करना आदि प्रस्तावों पर मंजूरी मिल सकती है।