Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 May, 2025 02:41 PM

उत्तराखंडः चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के श्रद्धालु की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी में भेज दिया है।
उत्तराखंडः चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के श्रद्धालु की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक निवासी रमेश पुत्र चन्द्र मोली उम्र (59) अपने दोस्तों के साथ चारधाम यात्रा के लिए आए थे। सूत्रों की मानें तो रमेश यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के बाद बीती 20 मई को गंगोत्री धाम पहुंचे थे। जहां अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इस दौरान उनके दोस्तों ने रमेश को उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां मरीज का इलाज किया जा रहा था।
इसके बाद बुधवार को मरीज की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर किया। लेकिन रमेश की सांसे बीच रास्ते ही थम गई। पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस घटना से रमेश के दोस्तों में शोक की लहर है।