Edited By Vandana Khosla, Updated: 31 Jul, 2025 12:56 PM

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में बुधवार रात हुई भारी बारिश से सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त होने से केदारनाथ वाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके चलते धाम की यात्रा को अब दो दिन के लिए रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने...
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में बुधवार रात हुई भारी बारिश से सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में सड़क क्षतिग्रस्त होने से केदारनाथ वाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके चलते धाम की यात्रा को अब दो दिन के लिए रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की द्दष्टि से लगभग दो हज़ार यात्री बीच में ही रोक दिए हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान केदारनाथ में फंसे ढाई हजार यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाने में जुटे है। मुनकटिया के पास भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर करीब 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। बारिश के कारण वैकल्पिक पैदल मार्ग को भी नुकसान हो गया है। जिससे केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में फंस गए।
डीएम प्रतीक जैन ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि बारिश-भूस्खलन की आशंका के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी गई है। व्यवस्थाओं और मौसम के अनुकूल होते ही यात्रा पुन: शुरू करा दी जाएगी।