Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Dec, 2024 11:27 AM
हल्द्वानी : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। इसके चलते 10 दिसंबर को हल्द्वानी में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन विशाल प्रदर्शन करने जा रहा है। वहीं, इस प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के...
हल्द्वानी : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। इसके चलते 10 दिसंबर को हल्द्वानी में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन विशाल प्रदर्शन करने जा रहा है। वहीं, इस प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के मुद्दे पर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बांग्लादेश मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने अन्य सामाजिक संगठनों से भी साथ आने की अपील की है।
दरअसल,बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने सरकार से पांच बिंदुओं पर काम करने की गुजारिश की है। जिसमें यह कहा गया है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कट्टरपंथियों द्वारा जबरन धर्मांतरण, अपहरण और हिंसा रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार प्रभावी कदम उठाए। संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद द्वारा एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित की जाए, जो बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष और विस्तृत जांच करें। इसके अलावा बांग्लादेश सरकार सुनिश्चित करें कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को न्याय के दायरे में लाया जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए। साथ ही हिंसा से प्रभावित अल्पसंख्यकों के लिए बांग्लादेश सरकार विशेष योजनाएं बनाएं और उनकी नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा प्रदान करें।
बता दें कि हिंदूवादी संगठन और मानव अधिकार आयोग संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की है। यह विशाल प्रदर्शन हल्द्वानी के बी इंटर कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर पूरी नैनीताल रोड में होते हुए डीएम कैंप तक पहुंचेगी, जहां बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा।