"NEET परीक्षा में हुई धांधली की हो उच्चस्तरीय जांच", कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा- यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jun, 2024 01:29 PM

there should be a high level investigation into rigging in neet exam yashpal

यशपाल आर्य ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ। अब परीक्षा परिणाम में धांधली की बात कही जा रही हैं। उन्होंने इसे अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने आगे कहा कि नीट परीक्षा पर उठ रहे सवालों...

नैनीताल: नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने केन्द्र सरकार से नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। 

यशपाल आर्य ने शुक्रवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ। अब परीक्षा परिणाम में धांधली की बात कही जा रही हैं। उन्होंने इसे अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने आगे कहा कि नीट परीक्षा पर उठ रहे सवालों का जवाब देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। 

प्रतिपक्ष के नेता ने मांग की कि उच्चतम न्यायालय की देखरेख में इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!