हरिद्वार की BHEL में एक करोड़ से अधिक की चोरी का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों सहित गाड़ी की बरामद

Edited By Nitika, Updated: 29 Aug, 2024 11:44 AM

theft of more than one crore rupees revealed in haridwar s bhel

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित भारत की महारत्न कंपनी भेल में बीते दिनों हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किया गया कीमती सामान भी...

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित भारत की महारत्न कंपनी भेल में बीते दिनों हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने चमचमाती एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 22 अगस्त को भेल प्रशासन द्वारा रानीपुर कोतवाली में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें पुलिस को अवगत करवाया गया था कि हरिद्वार स्थित भारत की महारत्न कंपनी भेल में से 17 कुंतल कीमती धातु के सामान की चोरी हो गई है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताई गई। वहीं इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस द्वारा एसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस मामले में लगातार प्रयास करते हुए पुलिस ने एक काली स्कॉर्पियो को हिरासत में ले लिया, जिसमें तीन लोग सवार थे। साथ ही कड़ी पूछताछ के बाद करीब सात कुंतल माल बरामद कर लिया गया है।

वहीं डोभाल ने बताया कि पुलिस की टीम अभी और माल बरामद करने की तैयारी में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त जो अन्य लोग इस चोरी में शामिल है, उनकी तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!