Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 May, 2025 03:50 PM

उधम सिंह नगरः नानकमत्ता में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 11 मई को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। गांव का ही एक युवक शाम के समय उनकी बेटी को अकेला पाकर घर में घुस गया और तमंचे के बल...
उधम सिंह नगरः नानकमत्ता में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 11 मई को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। गांव का ही एक युवक शाम के समय उनकी बेटी को अकेला पाकर घर में घुस गया और तमंचे के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म किया।
नाबालिग की मां ने बताया कि जब वह घर वापिस लौटी तो उनकी बेटी डरी और सहमी हुई थी। मां के पूछने पर कि क्या हुआ? बेटी फूट-फूट कर रोने लगी और उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला के होश उड़ गए। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि गुरमीत सिंह उर्फ गैजु घर में घुस आया था। आरोपी ने उनकी बेटी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया है। साथ ही युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।