पार्टी की प्रदेश इकाई ने BJP अध्यक्ष के पुतले को बम से उड़ाने को बताया आपत्तिजनक, की सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Mar, 2025 08:48 AM

the state unit of the party called the bombing of the effigy

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को वायरल एक वीडियो में कुछ लोगों द्वारा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट के पुतले को बम से उड़ाते देखे जाने पर पार्टी की प्रदेश इकाई ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की। जिस पर सरकार से ऐसे...

देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार को वायरल एक वीडियो में कुछ लोगों द्वारा भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट के पुतले को बम से उड़ाते देखे जाने पर पार्टी की प्रदेश इकाई ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की। जिस पर सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने यहां जारी एक बयान में पुतले को बम से उड़ाने के इस प्रतीकात्मक वीडियो को बहुत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कहा कि पार्टी ऐसे अराजक तत्वों के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

प्रवक्ता जोशी ने ऐसे वीडियो बनाने और प्रोत्साहन करने वालों को बताया राज्य द्रोही

प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि यह (वीडियो) समाज के विभाजन और प्रदेश में हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे वीडियो बनाने वाले और उनका प्रोत्साहन करने वाले राज्य द्रोही हैं। जोशी ने आरोप लगाया कि ऐसे तत्व सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियों की शह पर सोशल मीडिया पर हमेशा भ्रम, अफवाह और झूठ फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस वीडियो को बनाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कठोर कानूनी कार्रवाई की अपील करती है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में 'पहाड़-मैदान' विवाद के दौरान की गई 'असंसदीय टिप्पणी' के विरोध में हाल में गैरसैंण में एक रैली हुई थी। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया में भट्ट ने उसमें शामिल लोगों को कथित रूप से 'सड़क छाप नेता' बताया था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी इस पर व्यक्त की चिंता

वहीं,इस वायरल वीडियो में दो लोग भट्ट के पुतले को 'महेंद्र छाप' बताते हुए उसे बम से उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस वीडियो के साथ ही उसमें यह भी टिप्पणियां आई हैं कि आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, यह निश्चित ही चिंता में डालने वाला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें नक्सली क्षेत्रों में तो सामने आती थीं लेकिन उत्तराखंड की शांत वादियों में इस प्रकार की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। माहरा ने इस संबंध में लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएं। कांग्रेस नेता ने कहा, ''महेंद्र भट्ट का विरोध करें, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी विरोध करें, जो उत्तराखंड को नुकसान पहुंचाए, उसका कड़ा विरोध करें, लेकिन अहिंसा का ही मार्ग अपनाएं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!