Haldwani: प्रताप बिष्ट को फिर मिली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी, BJP ने दूसरी बार जताया भरोसा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Mar, 2025 03:09 PM

haldwani pratap bisht again gets the responsibility of district president

हल्द्वानी: भाजपा के नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट बनाए गए है। सोमवार को पार्टी कार्यालय में भाजपा के चुनाव अधिकारी कुंदन परिहार ने प्रताप बिष्ट के नाम की घोषणा की। वहीं, इस मौके पर नए जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट को फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत...

हल्द्वानी: भाजपा के नैनीताल के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट बनाए गए है। सोमवार को पार्टी कार्यालय में भाजपा के चुनाव अधिकारी कुंदन परिहार ने प्रताप बिष्ट के नाम की घोषणा की। वहीं, इस मौके पर नए जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट को फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश संगठन ने एक बार फिर से प्रताप बिष्ट को नैनीताल जिले का अध्यक्ष घोषित किया है। पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए नैनीताल जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई। प्रताप बिष्ट ने इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रताप बिष्ट ने कहा, “जिस तरह मैं हमेशा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलता हूं, उसी तरह अपने दूसरे कार्यकाल में भी संगठन को और मजबूत करने का काम करूंगा। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”

वहीं, भाजपा संगठन के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि प्रताप बिष्ट के नेतृत्व में जिले में बीजेपी और अधिक सशक्त होगी। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष के आगे अब पंचायत चुनाव और 2027 की विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!