Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Mar, 2025 03:45 PM

Uttarakhand/UP : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की देहरादून में मदरसों को सील करने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। मायावती ने इसे ‘द्वेषपूर्ण' तथा ‘गैर-धर्मनिरपेक्ष कदम' करार दिया है।
Uttarakhand/UP News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की देहरादून में मदरसों को सील करने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। मायावती ने इसे ‘द्वेषपूर्ण' तथा ‘गैर-धर्मनिरपेक्ष कदम' करार दिया है।
दरअसल,उत्तराखंड के देहरादून में बिना पंजीकरण संचालित किए जा रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद 15 मदरसों को सील कर दिया गया है। इस के चलते बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने उत्तराखंड सरकार से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फैसलों से बचने की अपील की है। उनकी यह टिप्पणी देहरादून जिले में 15 मदरसों को सील किए जाने के बाद सामने आई है।
बता दें कि जिला प्रशासन ने उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से पंजीकरण के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। मायावती ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाई से जरूर बचे।''