Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 09:05 AM
चमोलीः अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में पहुंचने के लिए पर्यटकों को बुधवार को कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है। दरअसल, जोशीमठ से औली तक की 14 किलोमीटर सिंगल लेन में कवांण बैंड से औली तक 5 किलोमीटर में जगह-जगह बर्फ...
चमोलीः अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में पहुंचने के लिए पर्यटकों को बुधवार को कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है। दरअसल, जोशीमठ से औली तक की 14 किलोमीटर सिंगल लेन में कवांण बैंड से औली तक 5 किलोमीटर में जगह-जगह बर्फ और पाला जमा होने के कारण वाहन फिसलते और फंसे हुए नजर आए। सड़क में पाले की मोटी परत बिछी होने के कारण अधिकांश यात्रा वाहन औली नहीं पहुंच सके। जिस कारण दिन भर इस सड़क मार्ग में जाम लगा रहा।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जोशीमठ से औली तक सिंगल लेन सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय लोग और पर्यटन कारोबारी पिछले एक दशक से मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह सड़क चौड़ी नहीं हो पाई है। बर्फबारी के कारण इस बार सड़क में भारी पाला जमा होने के कारण जगह-जगह वाहन फंसे रहे और वाहनों के फंसने से चारों ओर जाम लगा रहा। जिस कारण औली में क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों को जंगल में भारी बर्फ के बीच फंसकर कई प्रकार की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। औली सड़क में पाला और बर्फ जमने का हाल यह है कि कई बार पर्यटकों के वाहन वहां फिसल कर सड़क से नीचे गिरते गिरते बचे। ऐसे में कह सकते हैं कि सरकार की उदासीनता के चलते इस बार क्रिसमस मनाने औली में आए पर्यटकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि इस वर्ष जनवरी में औली में नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। यदि उस दौरान भी इसी प्रकार से सड़क बदहाल रही तो कई राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को कई प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है।