नजूल जमीन को कब्जे में लेकर नगर निगम ने लगाए स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड, मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर हो रही कार्रवाई

Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Nov, 2024 01:15 PM

the municipal corporation has put up hoarding boards of ownership

हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम अब शहर में नजूल भूमि को कब्जे में ले रहा है। दरअसल, मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सरकारी भूमि पर कब्जा करने के साथ ही नगर निगम के स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड भी लगाए गए...

हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम अब शहर में नजूल भूमि को कब्जे में ले रहा है। दरअसल, मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सरकारी भूमि पर कब्जा करने के साथ ही नगर निगम के स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड भी लगाए गए हैं। बता दें कि सार्वजनिक उपयोग के लिए शहर में नजूल भूमि पर कब्जे की कार्रवाई शुरू की गई है।  

बता दें कि मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने हल्द्वानी शहर में जजी कोर्ट के पास पनचक्की चौराहे के समीप सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही सरकारी भूमि पर नगर निगम के स्वामित्व के होर्डिंग बोर्ड भी लगा दिए हैं। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों, पार्कों व सरकारी उपक्रमों के लिए काफी भूमि की आवश्यकता है। इसलिए नगर निगम द्वारा ऐसी भूमि चिन्हित की जा रही है जो सरकारी है और जिस पर किसी व्यक्ति का कोई आवेदन नहीं है।

वहीं, आयुक्त विशाल मिश्रा ने आगे कहा कि नजूल भूमि को नगर निगम द्वारा अपने स्वामित्व में लेकर उसे सरकारी कार्य में प्रयोग में लाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!