Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 01:50 PM
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अचानक लापता हुए युवक तेजपाल की गुमशुदगी का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के...
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में अचानक लापता हुए युवक तेजपाल की गुमशुदगी का मामला सुलझाते हुए पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और शव बरामद कर मामले को सुलझाने में तेजी लाई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि तीन युवकों ने मिलकर तेजपाल की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को वर्क्स हॉस्टल के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया गया। गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस ने कई पहलुओं पर काम किया। पुलिस टीम ने तेजपाल के दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण किया। जांच के दौरान दो संदिग्ध युवकों राहुल और रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से तेजपाल का शव बरामद किया।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस की टीम ने अलग-अलग मोर्चों पर काम करते हुए इस केस को सुलझाया। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मामले को सुलझाने में हरिद्वार पुलिस की तत्परता और गहन जांच की सराहना हो रही है। एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।