उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी ! आज इन जिलों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2025 08:02 AM

the meteorological department has issued a

देहरादूनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के मौसम में मंगलवार रात से बदलाव हुआ है। मौसम के बदलने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड के बढ़ गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित...

देहरादूनः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड के मौसम में मंगलवार रात से बदलाव हुआ है। मौसम के बदलने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड के बढ़ गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने यह जानकारी दी है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी पांच नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है। बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जिलों मे हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 4000 या उससे अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों मे बफर्बारी की संभावना है। वहीं, 6 नवंबर के बाद से उत्तराखंड में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। जबकि आज आकाशीय बिजली चमकने के साथ बरसात होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश और बर्फबारी होने से विशेषकर पर्वतीय जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इधर, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की भी संभावना जताई है। जिससे सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!